- News Update
- Jharkhand News
जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में गैस से संचालित होने वाली शवदाह गृह का निर्माण किया जाएगा. 15वें वित्त आयोग के मदद से इस श्मशान घाट को 2 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा. इस योजना का शिलान्यास विधायक सरयू राय ,मंगल कालिंदी ,विद्युत वरण संजीव कुमार, संजय सिंह, कनीय अभियंता नीतेश कुमार की मौजूदगी में किया गया. इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि श्मशान घाट में गैस से संचालित होने वाली फनेस स्थापित की जाएगी. जिससे प्रदूषण फैलने का स्तर काफी कम होगा. इसके अलावा प्रतीक्षा के लिए हॉल , शवदाह गृह के कर्मचारियों के लिए कमरा सहित अन्य सुविधा युक्त शवदाह गृह का निर्माण किया जाएगा. शवदाह गृह में इन सुविधाओं के स्थापित हो जाने से जेम्को ,लक्ष्मीनगर ,सालगाझुरी ,टेल्को , गोविंदपुर, परसुडीह मकददमपुर , सहित पूरे जमशेदपुर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
लोगों को होगी आसानी
गैस से संचालित शवदाह गृह का शिलान्यास होने पर आसपास के लोग भी काफी खुश हैं. लोगों ने बताया कि पहले लंबी दूरी तय कर साकची या फिर पार्वती घाट जाना पड़ता था. कई ऐसे गरीब परिवार हैं जो कि लंबी दूरी तय नहीं कर पाते थे लेकिन सालगाझुड़ी कि श्मशान घाट की जमीन पर गैस से संचालित शवदाह गृह के बन जाने से लोगों को सुविधा होगी.
रिपोर्ट; रंजीत ओझा
Thenewspost - Jharkhand
4+

