जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत एक फ्लैट में बुधवार को लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है. वहीं इसमें एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. जिसमें जलकर एक महिला की मौत हो गई है. वहीं आग के बढ़ाने की वजह से आसपास के घरों में भी आग फैल गई. लोगों ने दूसरे की छतों पर जाकर अपनी जान बचाई. फ्लैट से किसी तरह लोगों को निकाला गया, लेकिन एक महिला ने अपनी जान गंवा दी.
आग की चपेट में आकर एक महिला की मौत, कई घायल
आपको बता दें कि कदमा थाना अंतर्गत रामनगर स्थित एक अपार्टमेंट के तीसरे तले के किचन में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ.देखते ही देखते आग ने विकराल रूप दिखाया और पूरा अपार्टमेंट में आग और धुआं फैल गया. सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद लगातार बड़े-बड़े तीन ब्लास्ट हुए और लोग कुछ समझ पाते तब तक तीसरी तले के पूरे मकान में आग फैल गया. जिसमें घर में मौजूद एक महिला की जलने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ आग और धुआं फैलने से पूरे अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला.
स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर अपार्टमेंट से कई लोगों को बाहर निकाला
हालांकि स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर अपार्टमेंट से कई लोगों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग को बुझाया. वहीं टीम ने अपार्टमेंट में फंसे लोगों का भी रेस्क्यू किया, जिसमे 4 से 5 लोग मामूली रूप से घायल हुए थे. उनको इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल भेजा गया है.
मामले में पुलिस कर रही है मामले की जांच
सूचना मिलते ही एसडीओ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक बड़ी घटना हुई है, और एक महिला की मौत हुई है, हालांकि अन्य सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, जो घायल है उनको अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, आखिर कैसे आग लगी और जो इतने बड़े-बड़े ब्लास्ट हुए वो कैसे हुए.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+