जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर टेल्को क्षेत्र के लोग इन दिनों नाली जाम की समस्या से परेशान है. जहां डीवीसी मुख्य सड़क से जेम्को जानेवाली सड़क के चौक के पास मुख्य सड़क पर एक पिछले कई सालों से नाली बंद पड़ा हुआ है. साफ-सफाई भी नहीं हो पाई रही है, जिससे नाली का पानी पूरे सड़क पर बहता रहता है, गंदा पानी बहने की वजह से रोड में एक-एक फिट बड़े गड्ढे हो गए हैं, आए दिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही है.
पढ़ें मामले पर क्या कह रहे है स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है, लेकिन कोई सुध लेनेवाल नहीं है. ना जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी इस ओर ध्यान देता है ना ही स्थानीय कंपनी की ओर से पहल की जाती है. स्थानीय लोगों कहना है कि कई बार हम लोगों ने इसकी शिकायत भी की है, लेकिन अब कोई सुनने वाला नहीं है.
मांगे पूरी नहीं होने पर लोगों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी
लोगों ने कहा कि एक बार सभी नोटिफाइड एरिया कमेटी और क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा दास साहू से मिलकर इसकी साफ सफाई और नाला दुरुस्त करने की मांग करेंगे और यदि 7 दिनों के अंदर इस ड्रेन और गड्ढे की मरम्मत नहीं हुई, तो हम लोग बस्तीवासियों के साथ मिलकर रोड जाम करेंगे, साथ ही इसको लेकर जोरदार तरीके से आंदोलन करेंगे.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+