धनबाद(DHANBAD) | देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल् इंडिया अब भर्ती पर भी ध्यान केंद्रित किया है. उत्पादन बढ़ाने का कंपनी पर भारी दबाव है. वैसे उत्पादन के लिए तो प्राइवेट प्लेयर्स भी लगे हुए है. इधर कोल इंडिया ने 434 मैनेजमेंट ट्रेनिंग कोयला अधिकारियों की भर्ती सूचना निकाली है. इच्छुक अभ्यर्थी 15 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. सूचना के मुताबिक सामुदायिक विकास: 20 पद,पर्यावरण: 28 पद,वित्त: 103 पद,कानूनी: 18 पद,मार्केटिंग और बिक्री: 25 पद,सामग्री प्रबंधन: 44 पद,कार्मिक एवं मानव संसाधन: 97 पद,सुरक्षा: 31 पद,कोयला तैयारी: 68 पद की भर्ती निका ली गई है. आयु सीमा 30.09.2024 को 18 से 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है.हरेक क्षेत्र के लिए योग्यता भी निर्धारित की गई है.
बताया गया है कि सामुदायिक विकास के लिए: सामुदायिक विकास / ग्रामीण विकास / सामुदायिक संगठन और विकास अभ्यास / शहरी और ग्रामीण सामुदायिक विकास / ग्रामीण और आदिवासी विकास / विकास प्रबंधन / ग्रामीण प्रबंधन में 60% अंकों के साथ पीजी डिग्री / डिप्लोमा. पर्यावरण के लिए: 60% अंकों के साथ पर्यावरण इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या 60% अंकों के साथ पर्यावरण इंजीनियरिंग में पीजी डिग्री / डिप्लोमा के साथ कोई भी इंजीनियरिंग डिग्री. वित्त के लिए: सीए / आईसीडब्ल्यूए,विधि के लिए: विधि में स्नातक डिग्री (एलएलबी),मार्केटिंग एवं बिक्री के लिए: 60% अंकों के साथ मार्केटिंग (प्रमुख) में विशेषज्ञता के साथ प्रबंधन में एमबीए / पीजी डिप्लोमा.सामग्री प्रबंधन के लिए: 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री के साथ प्रबंधन में एमबीए / पीजी डिप्लोमा. कार्मिक एवं मानव संसाधन के लिए: मानव संसाधन / औद्योगिक संबंध / कार्मिक प्रबंधन या एमएचआरओडी में विशेषज्ञता के साथ प्रबंधन में पीजी डिग्री / पीजी डिप्लोमा / स्नातकोत्तर कार्यक्रम या 60% अंकों के साथ मानव संसाधन (प्रमुख) में विशेषज्ञता के साथ एमबीए या मास्टर ऑफ सोशल वर्क. सुरक्षा के लिए: किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री. कोयला तैयारी के लिए: केमिकल / मिनरल इंजीनियरिंग / मिनरल और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में 60% अंकों के साथ बीई / बी.टेक / बी.एससी (इंजीनियरिंग)
बता दे कि देश ही नहीं, बल्कि विदेश की भी सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड अब 50 साल की हो गई है. पहली नवंबर" 2024 को इस कंपनी के गठन के 50 साल पूरे हो गए है. इस कंपनी को महारत्न कोयला कंपनी का भी दर्जा प्राप्त है. 1975 में, जहां कोल इंडिया का उत्पादन लगभग 90 मिलियन टन था. वहीं 2024 में इस कंपनी का उत्पादन 775 मिलियन टन के करीब पहुंच गया है. कोल इंडिया से उत्पादित कोयले की आपूर्ति कोयला आधारित बिजली संयंत्र को 80% के लगभग होती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+