जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित टाटा नगर रेलवे ब्रिज और उसके नीचे की सड़क सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है, जिसकी वजह से रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं. दिन पर दिन खराब होती जा रही है, हालांकि ये ब्रिज रेलवे के हिस्से में आता है, जिसकी वजह से इसकी मरम्मत ना तो शहर के नगर निगम कर पा रहा हैं और ना ही पथ निर्माण विभाग, लेकिन लोगों को इसको खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए लोग अब आंदोलन का मूड बना चुके हैं.
जर्जर रेलवे ब्रिज रोजाना ले रहा है लोगों की जान
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस रेलवे ब्रिज को लेकर डीआरएम के सामने अपनी समस्याएं रखी, तो डीआरएम आग बबूला हो गये, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर भड़क गये. और फटकार लगा दी. वहीं दूसरी तरफ आस-पास के जनप्रतिनिधि भी इस समस्या से आम जनता को निजात दिलाने के लिए पथ निर्माण विभाग पहुंचे और विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया और जल्द से जल्द इस ब्रिज की मरम्मत की मांग की. जनप्रतिनिधि का कहना है कि शहर में बड़ी-बड़ी कंपनी है, नगर निगम है और पथ निर्माण विभाग है, इसके बावजूद रोजाना लोगों की जान जा रही है. और रेलवे विभाग नींद में सोया हुआ है, रोजाना लाखों लोग यहां से गुजरते हैं और सड़क हादसे का शिकार हो रहे है, अगर जल्द से जल्द इसे ठीक नहीं किया गया, तो अब हजारों लोग सड़क पर बैठ आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
रेलवे विभाग को नहीं है परवाह
वहीं पथ निर्माण विभाग के अधिकारी ने कहा कि ये ब्रिज रेलवे के अधीन आता है और जिसकी वजह से इसकी मरम्मत वे नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन इस समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि एक पत्र रेल विभाग को लिखा है, और एनओसी मिलते ही तत्काल इस ब्रिज को पथ निर्माण दुरुस्त कर देगा. अब देखना ये है कि रेलवे इसे दुरुस्त करता है या पथ निर्माण विभाग को एनओसी देकर उनसे ठीक करवाता है.
4+