जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना के विरोध में जमशेदपुर के सेंट्रल गुरूद्वारा कमेटी ने विरोध किया. कमेटी के लोगों ने आज जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही सिख समुदाय के सैकड़ों लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की.
राष्ट्रपति औऱ प्रधानमंत्री को सौंपा मांग पत्र
वहीं सभी लोगों ने उपायुक्त के माध्यम से देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा. जिसमें मणिपुर हिंसा के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. बता दें कि सिख समाज की ओर से काफी संख्या में महिलाएं और पुरुषों द्वारा यह मांग की गई है. साथ ही सिख समाज के लोगों ने कहा कि मणिपुर में जो हिंसा हुई है उसे हमारा समाज कड़ी शब्दों में इसकी निंदा करता है. क्योंकि हमारे समाज ने ऐसी परिस्थिया 1984 में झेली है. हम समझ सकते है कि वहां के लोग कैसे रह रहे होंगे. हमारे देश के पास इतनी फोर्स है फिर ही इस तरह की घटना सामने आ रही है. तो कही ना कही हमारे देश की प्रशासनिक व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है. इसी के साथ सभी ने उपायुक्त कार्यालय के समझ केंद्र सरकार के रवैये पर भी नाराजगी जताई है. उनके द्वारा सवाल खड़ा करते हुए कहा गया कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी केंद्र सरकार इस पर कड़ा फैसला लेने में देर क्यों कर रही है. तुरंत मणिपुर में राष्ट्रपती शासन लागू होनी चाहिए और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+