जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के मानगो स्थित खुदीराम बोस चौक (मानगो चौक) के अनावरण के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई. स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई. हालांकि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. दरअसल, भाजपा कार्यकर्ता टाटा स्टील यूआईएसएल (जुस्को) का विरोध कर रहे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर चौक का अनावरण हो रहा है तो सिर्फ स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायन बन्ना गुप्ता को ही बुलाया गया जबकि इस अवसर पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो को भी बुलाना चाहिए था. इसी बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इतने में ही कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला शांत करा दिया है. इस विरोध के बीच खंडा साहेब और खुदीराम बोस की प्रतिमा का अनावरण मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. इस मौके पर टाटा कोरपोरेट के विपी चाणक्य चौधरी भी मौजूद रहें.
सांसद से मांगनी होगी माफी
इस मौके पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर का विकास तेजी से हो रहा है. और भी कई योजनाएं हैं जिस पर काम चल रहा है. आने वाले तीन से चार महीनों में और भी कई चीजें आपको देखने को मिलेगी. वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि इस आयोजन में सिर्फ मंत्री को बुलाना और सांसद को निमंत्रण ना देना, सांसद का अपमान है. इसके लिए आयोजन कर्ताओं को सांसद से माफी मांगनी होगी.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+