जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित बादानी बिल्डिंग से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. आपको बताये कि मजदूर बादानी बिल्डिंग के एआरल सपा माशाज सेंटर के बाहर एसी लगा रहा था,तभी एंगल टूट गया और उस पर खड़ा मजदूर जमीन पर गिर गया, इसी दौरान ये दर्दनाक घटना हो गई. वहीं इस हादसे के बाद अफरा तफरी मच गयी.
मजदूर के की बार बोलने के बाद भी दुकानदार ने नहीं दिया सेफ्टी बेल्ट
वहीं इसके बाद लोगों ने घायल मजदूर को टीएमएच अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सपा दुकानदार को कई बार एंगल और सेफ्टी बेल्ट के लिये मजदूर बोल रहा था, लेकिन दुकानदार ने एंगल को ठीक नहीं कराया और ना ही सेफ्टी बेल्ट दिया जिसका नतीजा हुआ कि मजदूर ने अपनी जान गवां दी.
हादसे के बाद मजदूर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूर का नाम मों अफताब था. वहीं इस है हादसे के बाद मजदूर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. लोगों का कहना है कि यदि की दिवार पर बना एंगल ठीक होता और मजदूर ने सेफ्टी बेल्ट लगाया होता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+