जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में अब अवैध बुचड़खाना पर प्रशासन का बुल्डोजर चलने लगा है. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है. आज टेल्को थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा क्षेत्र में एक बुचड़ खाना को जिला प्रशासन ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. अन्य और भी बुचड़खाना है जो अवैध रूप से चलाये जा रहे हैं, उनकी लिस्ट बना ली गयी है, जिस पर जल्द ही जिला प्रशासन का बुल्डोजर चलेगा.
बारीगोडा के स्थानीय लोगों की शिकायत पर किया ध्वस्त
जानकारी के मुताबिक इस बूचड़खाना का मालिक पिता पुत्र पहले से ही जेल में हैं. स्थानीय लोग लगातार इसके बारे में पुलिस को शिकायत कर रहे थे. पुलिस को शिकायत आ रही थी कि यहां आस-पास लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लगातार बदबू आ रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने आज इस बूचड़ खाने को ध्वस्त कर दिया. इस बारे में सिटी एसपी ने बताया कि इसे तोड़ना ही था, जिस कारण आज कार्रवाई की गई.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+