दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के टोंगरा थाना क्षेत्र में बुधवार अचानक छोटा-बड़ा कुल 11 हाथी का झुंड प्रवेश कर गया. जो लगातार टोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव के बगल गोड़माला से गोलपुर के बीच नदी किनारे जंगल में विचरण कर रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में केंप कर हाथी के झुंड पर नजर बनाई रखी. इस दौरान वन विभाग की टीम द्वारा माइकिंग के जरिए लोगों से सतर्क किया गया. वहीं दुमका पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि हाथियों के झुंड को ना छेड़ें. पटाखे फोड़ कर, उपद्रव मचा कर या किसी अन्य तरीके से हाथी के झुंड को उत्तेजित ना करें और सावधान रहे.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+