देवघर(DEOGHAR): JBKSS चुनावी मूड में है,झारखंड के सभी इलाकों में लगातार कार्यक्रम कर जनता को अपने ओर रिझाने में लगी है. इसी कड़ी में देवघर के चितरा स्टेडियम में जन आश्रवाद महासभा का आयोजन किया गया. जिसमें JBKSS अध्यक्ष जय राम महतो ने हिस्सा लिया. सभा के जरिए कई सवाल राज्य और केंद सरकार पर खड़ा किया गया. साथ ही हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी पर सवाल खड़ा किया है. ईडी को केंद्र सरकार की दूत बताया है.जयराम को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची थी.
हेमंत सोरेन है आरोपी,लेकिन गिरफ़्तारी पर सवाल
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विभिन्न आरोपों में जेल में बंद है. ईडी ने कथित जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है. हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी पर कहा कि हेमंत सोरेन आरोपी हैं लेकिन ईडी की कार्रवाई सवालों के घेरे में है. जयराम महतो ने कहा कि हमारा विरोध राजनीतिक दलों के विचारों से है किसी नेता से नहीं. जयराम महतो ने कहा कि ईडी एक स्वतंत्र केंद्रीय एजेंसी है लेकिन वह इन दिनों केंद्र सरकार की दूत बनकर रह गई है, जो लोकतांत्रिक ढांचा में प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है. ईडी पर सवाल खड़ा किया है कि आज तक कितने बीजेपी नेताओं के द्वार पर जाकर पूछताछ या कार्यवाई की है.
जबकि केंद्र सरकार की बनी यह कठपुतली सरकार के विरोधी दलों पर ही शिकंजा कसती है. केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लिया. अपने संबोधन में जयराम महतो ने कहा कि केंद्र हो या राज्य सरकार बेरोजगारों के लिए जल्द रोजगार उपलब्ध नहीं कराई तो जितने भी विधायक, सांसद और मंत्री हैं उनका हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा. सारठ विधानसभा क्षेत्र के चितरा स्टेडियम में जयराम महतो ने स्थानीय विधायक रणधीर सिंह पर भी जमकर भड़ास निकाला और कई आरोप भी लगाए.
अब छात्र नहीं उनके अभिभावक करेंगे पुतला दहन- जयराम महतो
झारखंड में पिछले दिनों कई परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. नौकरी देने वाली यह परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई है. जयराम महतो ने कहा कि छात्रों के अभिभावक घर और गहना बेचकर बच्चों को पढ़ाते हैं. जब नौकरी के लिए परीक्षा देते हैं तो परीक्षा कैंसिल हो जाता है. ऐसे में रोजगार कैसे मिलेगा जब रोजगार नहीं मिलता है तो अभिभावक अपने बच्चों को डांट और फटकार करते हैं. जिससे कही कही बच्चों द्वारा अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला भी सामने आते रहता है. जयराम महतो ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि वह अपने बच्चों को डांटे नहीं बल्कि अपने क्षेत्र के सांसद विधायकों का पुतला दहन करें. बेरोजगारी के लिए उनको डांटे और फिर भी रोजगार उपलब्ध कराने ने कोई सहयोग नहीं करते हैं तो अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को बदलें.
झारखंड गठन के 24 वह साल में कदम रखा है ऐसे में इस राज्य की स्थानीयता नीति नहीं बन पाई है.1932 के खतियान को आधार मानते हुए जयराम महतो द्वारा इसको कानून में लाकर लागू करने की मांग की गई है. .जयराम महतो ने कहा कि झारखंड के वासी अगर सहयोग करें तो 1932 के कानून लागू करने में कोई रोक नहीं सकता है. सभी के सहयोग से जब सड़क पर उतर जायेंगे और जनप्रतिनिधि का हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा तो 1932 का कानून लागू करने से कोई रोक नहीं सकता है. जयराम ऐलान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में 14 में से आधे से अधिक सीटों पर पार्टी अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी. जयराम महतो को मंच पर आने से पहले पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने 1932 के खतियान को लेकर एक साथ एक स्वर में लड़के नहीं छाती पर चढ़कर लेंगे झारखंड का नारा बुलंद किया.
4+