बिना हेलमेट बाईक चलाना पड़ रहा भारी, फिर भी नहीं सुधर रहे पदाधिकारी, जानें डीसी ने क्या दिये निर्देश


दुमका(DUMKA):दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना खुद की रक्षा के लिए बेहद जरूरी है. टैफिक नियमों के अनुसार बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनना अनिवार्य है. दुमका में समय-समय पर इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. कभी-कभी प्रशासनिक सख्ती भी देखने को मिलती है. इसके बाबजूद लोग लापरवाह नजर आते हैं.
बिना हेलमेट बाईक चलाना पड़ रहा भारी
रविवार को भी एक डॉक्टर राकेश रंजन की जान सड़क हादसे में चली गयी. जिसमे बताया गया कि अगर उनहोने हेलमेट पहना होता, तो शायद वो आज सही सलामत अपने परिवार वालों के साथ होते. इस घटना के बाद दुमका जिला प्रशासन की ओर से एक आदेश निर्गत किया गया है.
डीसी ने जारी किया निर्देश
इसलिए राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकीनाथ धाम 2023 में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी को डीसी की ओर से निर्देश दिया गया है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरुर करें. यदि कोई पदाधिकारी बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाता है, तो इस स्थिति में सभी पदाधिकारी पर आवश्यक कार्रवाई होगी.
फिर भी नहीं सुधर रहे पदाधिकारी
आपको बताये कि 4 जुलाई से राजकीय श्रावणी मेले की शुरुआत हुई थी. मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण हेतु पदाधिकारी , दण्डाधिकारी और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गई है. इसी क्रम में देखा गया है कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दण्डाधिकारी, कर्मी आदि जिला प्रशासन की ओऱ से उपलब्ध कराये गये बस का उपयोग न करते हुए अपनी इच्छानुसार दो पहिया वाहनों से प्रतिनियुक्ति अवधि में बासुकीनाथ आवागन करते है. और हेलमेट नहीं पहनने की वजह से गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+