रांची(RANCHI): प्रदेश में रांची के अलावा आदित्यपुर,देवघर हजारीबाग, धनबाद, पलामू, चास समेत अन्य नगर निगम तथा निकाय क्षेत्र में भवनों का नक्शा पास कराने के एवज में लिए जाने वाले रिश्वत मामले की जांच होगी.इसके लिए तीन सदस्यीय समिति करेगी. इस समिति के प्रमुख नगर विकास विभाग के अपर सचिव कांत किशोर मिश्र बने हैं.पूर्व टाउन प्लानर गजानंद राम को समिति का सदस्य बनाया गया है. तीसरे सदस्य कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार हैं.
मालूम हो कि झारखंड हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बाद सरकार हरकत में आयी है. जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की कोर्ट ने रांची नगर निगम, रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार में पिछले 20 साल में हुए भवनों के नक्शे की स्वीकृति में लिये गये रिश्वत को लेकर एडवर्स टिप्पणी करते हुए पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराये जाने की बात कही थी. हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक दोनों एजेंसियों से किसी भी तरह का नक्शा पास करने पर भी रोक लगा रखा है. नगर विकास ने जांच समिति से पूरे मामले की जांच जल्द करने को कहा है.
4+