गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह के महिला कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद करने से नाराज छात्राओं ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान सभी छात्राओं ने महिला कॉलेज के मेन गेट पर धरना देकर कॉलेज प्रशासन और यूनिवर्सिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्राओं ने गेट पर ताला जड़ दिया.
इंटर की पढ़ाई बंद होने से नाराज छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन
छात्राओं का कहना था कि इंटर की पढ़ाई बंद होने से अब गिरिडीह के लड़कियां पढ़ने कहां जाएंगी. महिला कॉलेज ही एकमात्र सहारा है. और अब इसमे भी इंटर की पढ़ाई बंद की जा रही है. एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जाता है. और दूसरी तरफ पढ़ाई बंद कर दिया जाता है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+