रांची(RANCHI): झारखंड में केन्द्रीय एजेंसी की दबिश बढ़ी हुई है,इसकी रडार पर अधिकारी से लेकर सत्ता के शीर्ष में बैठे लोग है. यहाँ तक की सीएम हेमंत सोरेन भी ईडी के निशाने पर है.लेकिन इन सब के बीच अब चुनावी रंग भी झारखंड में दिखने लगा है. सभी राजनीति दल चुनावी रंग में रंग चुकी है. हर ओर मिलन समारोह कर अपने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने में नेता लगे है. अगर बात झामुमो की करें तो झामुमो को विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर घेर रही है.तो दूसरी ओर केन्द्रीय एजेंसी की दबिश भी बढ़ी दिख रही है.इन सब के बीच सूबे के मुखिया सह झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन संगठन को धार देने में लगे है.
सीएम हेमंत सोरेन सभी प्रमंडल में कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे है. हाल ही में पलामू,दुमका और रांची में बूथ स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की.इस बैठक में सीएम ने सभी को चुनाव में बेहतर परिणाम कैसे लाए इसे लेकर टिप्स दिया है.सीएम ने साफ विपक्ष के हर सवाल का जवाब तथ्य के साथ देने का निर्देश सभी कार्यकर्ताओं को दिया है. उन्होंने कहा कि अब समय काफी नजदीक है. 2024 में 2 माह छोड़ कर बाकी अचार संहिता में गुजर जाएगा. इसे देखते हुए सभी को एक्टिव होकर संगठन को मजबूत करने पर काम करना है.
इसी कड़ी में रांची में मुख्यमंत्री आवास में गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई.इस बैठक में रांची,खूंटी,लोहरदगा,सिमडेगा जिले के लोगों को चुनाव की बेहतर करने के लिए टिप्स दिया है. सीएम हेमंत ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को कहा कहा कि षडयंत्रकारियों पीछे पड़े है.लेकिन इसका जवाब हमें चुनाव में देना है.लोकसभा चुनाव में 14 से 14 सीट पर अपना कब्जा जमाना है.गुरु जी के जैसा लड़ाई इन षडयंत्रकारियों के खिलाफ लड़ना होगा. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अपने राजनीति के हथियार को तैयार कर लीजिए. 90 के दशक वाले झामुमो को खड़ा कर लड़ाई लड़ना है.
4+