सिंदरी बवाल: घायल भौरा थाना प्रभारी को अभी भी होश नहीं, सिंदरी और बलियापुर थाने में 60 नेम्ड सहित 900 अज्ञात पर मुकदमा


धनबाद(DHANBAD):सिंदरी बवाल में घायल भौरा थाना प्रभारी को अभी तक होश नहीं आया है, हालाकि उनका ऑपरेशन डॉक्टरों की टीम ने कर लिया है. उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इधर, हंगामे के बाद शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की है. एक प्राथमिकी बलियापुर थाने में की गई है ,जबकि दूसरी प्राथमिकी सिंदरी थाने में दर्ज हुई है. बलियापुर में 20 नामजद सहित छह सौ अज्ञात और सिंदरी में 40 नेम्ड सहित 300 से अधिक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा वीडियो फुटेज के आधार पर हिंसक भीड़ को जुटाने वाले नेताओं सहित उसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. जानकारी मिल रही है कि घायल पुलिस अधिकारी और जवानों के बयान पर भी मामला दर्ज होगा. इधर, सिंदरी की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है लेकिन पुलिस चौकस और सतर्क है. शहर में गश्त बढ़ा दी गई है. शहरपुरा के भुजा मोड़ पर पुलिस की भारी संख्या में तैनाती की गई है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+