हाई कोर्ट ने आयकर से पूछा सवाल, विधायक ढुल्लू महतो के पास कितने की है संपत्ति


धनबाद(DHANBAD): बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर मामले पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को हाईकोर्ट ने आयकर विभाग से ढुल्लू महतो की संपत्ति के संबंध में रिपोर्ट देने को कहा है .साथ ही यह भी पूछा है कि पूर्व में दिए गए निर्देश पर क्या कार्रवाई हुई है. राज्य सरकार को भी यह निर्देश दिया गया है कि वह आयकर को जरूरी जानकारी उपलब्ध कराएं .मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ में हुई. विधायक ढुल्लू महतो पर 670 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है ,यह आरोप कतरास के सोमनाथ चटर्जी ने लगाया है. सोमनाथ चटर्जी ने विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर जांच की मांग की थी. 2016 में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ईडी एवं आयकर विभाग को विधायक की संपत्ति जांचने का आदेश दिया था ,लेकिन दोनों केंद्रीय एजेंसियों ने कोई जांच नहीं की .इस पर याचिकाकर्ता ने सीएमपी दायर कर अनुरोध किया कि जो आदेश पारित किया गया था उसका जांच प्रतिवेदन मांगा जाए,इसी पर शुक्रवार को सुनवाई हुई.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+