बोकारो (BOKARO) : यह खबर बोकारो जिले से आई है, जहां अमानवीय व्यवहार देखने को मिला है. गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग से यह खबर आई है. यहां पर एक नाबालिग लड़की पर कथित रूप से एक युवक के साथ संबंध होने का तथ्यहीन आरोप लगाकर उसे स्थानीय लोगों ने प्रताड़ित किया है. यह कुछ लोगों की हरकत थी. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की पर गलत-सलत आरोप लगाकर उसे सरेआम अपमानित किया गया. जूते चप्पलों की माला पहनाकर मोहल्ले में घुमाया गया.
जानिए इस सनसनीखेज घटना के बारे में विस्तार से
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमिया थाना क्षेत्र के स्वैग महावीर राजस्थान के पास रहने वाली एक नाबालिक लड़की के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने शर्मनाक हरकत की है. किसी युवक के साथ उसके कथित अवैध संबंध का आरोप लगाकर उसे सरेआम अपमानित किया गया है. इस घटना से पीड़िता काफी आहत हुई. नाबालिग लड़की के पिता नहीं हैं. वह अपनी विधवा मां के साथ यहां रहती है. स्थानीय लोगों के अनुसार बहुत सारे लोगों के सामने उसे जूते चप्पल की माला पहनाकर कई मोहल्ले में घुमाया गया. लोग तमाशबीन होकर देखते रहे. किसी ने कुछ भी पहल नहीं की.
शर्मनाक घटना की पुलिस को मिली जानकारी
गोमिया थाना की पुलिस को स्वांग महावीर स्थान कि इस घटना की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच जारी है. घटना में शामिल होने वालों की पहचान की जा रही है. कुछ लोगों ने इस संबंध में मोबाइल से तस्वीर भी ले रखी है. पीड़ित परिवार मोहल्ला छोड़कर चला गया है. पुलिस पीड़ित परिवार का पता लगा रही है.
4+