गिरिडीह: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू समाज का धरना, सेक्युलर दलों पर खूब बरसे हिन्दू संगठन के नेता


गिरिडीह(GIRIDIH):बांग्लादेश में हिंदुओं पर होते अत्याचार, मंदिरों में तोड़फोड और जलाने से भारत के हिन्दू समाज में आक्रोश देखा जा रहा है.गिरिडीह में पिछले कई दिनों से अलग अलग क्षेत्रों में आक्रोशपूर्ण विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में सोमवार को गिरिडीह में सर्वजन हिन्दू समाज की ओर से शहर के टावर चौक में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया.
हिंदुओं पर अत्याचार और मंदिरों की तोड़ फोड़ से हिन्दू समाज में गुस्सा है
मौके पर वक्ताओं ने बांग्लादेश की घटना पर देश के सेक्युलर दलों के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. नित्यानंद प्रसाद ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर होते अत्याचार और मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना से हिन्दू समाज में गुस्सा है, लेकिन अवॉर्ड वापसी गैंग अपने अवॉर्ड वापस नहीं कर रहा है और ना है देश के कोई नेता इस घटना के खिलाफ कुछ बोलना चाहते हैं,लेकिन संबल की घटना में देश के सेक्युलर दलों के नेता गला फाड़ कर चिल्ला रहे है.
पढ़ें नित्यानंद प्रसाद ने क्या कहा
नित्यानंद प्रसाद ने कहा कि संबल घटना पर संविधान की पुस्तक लेकर रोड पर मजमा लगाए हुए है, लेकिन बांग्लादेश की घटना को लेकर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है, इससे जाहिर होता है कि ये सिर्फ वोट बैंक की चिंता करते हैं.वहीं आज कापी संख्या में हिंदू समुदाय के लोगबारिश के बीच धरने पर बैठे हुए है, और सर्वजन हिन्दू समाज के पांच लोगो के शिष्टमंडल ने डीसी से मिलकर ज्ञापन सौंपा है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
4+