लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा में 6 नवंबर को कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. इसे लार प्रदेश कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है. इस बारे में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने लोहरदगा में 6 नवंबर को आयोजित होने वाले भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता किया.
कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र भवन में प्रेस वार्ता कर राजीव रंजन ने कहा कि देश में बेरोज़गारी, वैमनस्यता, महंगाई और भय का महौल कायम है. केन्द्र सरकार अपने वादे को पूरा करने में पूरी तरह से विफल रही है. केन्द्र सरकार की रोजगार देने का वादा आज तक पूरा नहीं हो सका. छह नवंबर को लोहरदगा शंख नदी के समीप भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा. इस मौके पर राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस देश को एक सूत्र में बांधने और देश की समस्याओं को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. देश की अखंडता को कायम रखने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत देश में की गई है. साथ ही झारखंड में ईडी के द्वारा किए जा रहे छापामारी पर उन्होंने कहा कि केन्द्रीय एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है.
7 सितंबर से भारत जोड़ों यात्रा की हुई शुरुआत
बता दें कि 7 सितंबर को कन्याकुमारी में राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ों यात्रा की शुरुआत की गई है. यह यात्रा 150 दिनों तक चलने वाली है. यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलेगी. इस यात्रा के मार्ग में झारखंड नही है. झारखंड में प्रदेश के वरिष्ठ नेता इस यात्रा में भाग लेंगे. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि भारत जोड़ो यात्रा मुख्य अभियान के बीच में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी झारखंड की इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं. राहुल गांधी अपनी मुख्य यात्रा से समय निकाल कर झारखंड आ सकते हैं.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+