रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. षष्टम विधानसभा का पहला सत्र है, ऐसे में सभी नव निर्वाचित विधायको का शपथ ग्रहण होना है. इस दौरान सभी विधायक को प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी शपथ दिलाएंगे. इससे पहले इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में CM हेमंत सोरेन के अध्यक्षता में बुलाई गयी है. बैठक में राजद-कांग्रेस और झामुमो के विधायक शामिल है. बता दें कि सत्र से पहले सदन में कैसी रणनीति होगी, कैसे विपक्ष का पलटवार करना है. साथ ही कैसे सटीक जवाब देना है इसकी रणनीति तैयार की जा रही है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+