रांची (RANCHI) : झारखंड में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. जिसमें चतरा, कोडरमा औऱ हजारीबाग में मतदाता बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है. लेकिन इसी बीच बड़ी खबर चुनाव आयोग से सामने आ रही है. जहां इंडी गठबंधन ने चुनाव आयोग पहुंच कर गोड्डा लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है. साथ ही चुनावी फ्रॉड का आरोप भी निशिकांत दुबे पर लगाया है.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा है कि गोड्डा प्रत्याशी नीशिकांत दुबे ने चुनावी फ्रॉड किया है. उन्होंने अपनी चुनावी घोषणा में बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेख झा से एक करोड़ 20 लाख लोन लिया है. लेकिन इस बात का जिक्र निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक झा की ओर से अपने नामांकन में नहीं किया गया. जिस पर प्रश्न उठाते हुए इंडी गठबंधन का कहना है कि या तो 1 करोड़ 20 लाख का जिक्र जो निशिकांत कर रहे है वो या तो काला है या सफेद अगर सफेद है तो चेक के माध्यम से पेमेंट किया गया होगा. औऱ अगर काला है तो ईडी अभी तक निशिकांत दुबे के घर क्यों नहीं पहुंची. साथ ही उनका कहना है कि निशिकांत दुबे भ्रष्टाचार कर रहे है. इस लिए उन्होंने आज चुनाव आयोग में निशिकांत के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. साथ ही उनके नामांकन को रद्द करने की मांग चुनाव आयोग से की है.
4+