दुमका(DUMKA):संथाल परगना प्रमंडल के तीन लोकसभा क्षेत्र दुमका, गोड्डा और राजमहल में 1 जून को मतदान है. प्रमंडल में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना निर्वाचन आयोग के समक्ष एक कठिन चुनौती है. खासकर दुमका और गोड्डा जिला का कुछ प्रखंड कुछ वर्ष पूर्व तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता था. वैसे तो वर्ष 2019 का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ था, लेकिन उसके पूर्व चुनाव के समय दुमका में नक्सलियों ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी.
दुमका सहित संथाल परगना प्रमंडल नक्सल मुक्त क्षेत्र माना जाता है
आज भले ही दुमका सहित संथाल परगना प्रमंडल नक्सल मुक्त क्षेत्र माना जाता है लेकिन कहते हैं ना कि विचारधारा नहीं मरता. इस वजह से प्रशासन काफी चौकस नजर आ रहा है. इसी कड़ी में दुमका समाहरणालय स्थित एसपी सभाकक्ष में आईजी की अध्यक्षता में पुलिस विभाग की प्रमंडलीय बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में प्रमंडल के सभी 6 जिलों के एसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.आईजी ए बिजया लक्ष्मी ने सभी 6 जिलों में लोक सभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिया.
शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे-आईजी
तीनों लोकसभा क्षेत्र दुमका, राजमहल और गोड्डा में बूथों पर सुरक्षा कर्मी की तैनाती, कर्मी को बूथ तक ले जाने की व्यवस्था, आवासन और मूलभूत सुविधा पर चर्चा की गई.हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्राथमिकता में शामिल है. आईजी ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे ताकि लोग भयमुक्त वातावरण में घरों से निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+