धनबाद(DHANBAD): डरे,सहमे धनबाद के कारोबारियों को हिम्मत देने के लिए धनबाद पुलिस प्रयास तेज कर दिए हैं. वासेपुर के बाद बुधवार को झरिया थाना परिसर में भी पुलिस और पब्लिक की बैठक हुई. इस बैठक में धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. कई संगठनों ने भी इस बैठक में भाग लिया. कई समस्याओं पर चर्चा हुई. एसपी ने भरोसा दिया कि व्यापारी भय मुक्त होकर व्यापार करें.
एसपी ने युवाओं के अभिभावकों से क्या की अपील
धनबाद को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस सजग है. पुलिस को सहयोग करें. एसपी ने युवाओं के अपराध की दुनिया में बढ़ते कदम पर चिंता जताई. कहा कि आज के युवा ईजी मनी चाहते हैं. बच्चे बाइक, मोबाइल, पॉकेट मनी को लेकर भटक रहे हैं. उस पर नकेल कसने के लिए माता-पिता की अहम भूमिका होनी चाहिए. अभिभावकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार दे ,अच्छे स्कूल में पढ़ाए ताकि बच्चे भटके नहीं. धमकी मिले तो थाना आने की जरूरत नहीं है. अपराधियों को किसी भी हाल में पैसा नहीं दीजिए. केवल व्हाट्सएप पर सूचना दीजिए. आपको रिजल्ट मिल जाएगा. बिल्कुल नहीं डरिए, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
फायरिंग गैंग और बमबाजों की वजह से डर के साए में कारोबारी जगत
धनबाद में फायरिंग गैंग और बमबाजों की वजह से धनबाद का आवाम विशेष कर कारोबारी जगत डरा हुआ है. अभी हाल ही में चेंबर की बैठक में आर पार की लड़ाई का निर्णय लिया जाना था. लेकिन एस एसपी संजीव कुमार उस बैठक में पहुंचे और आश्वस्त किया कि उन्हें हड़ताल करने की जरूरत नहीं है. पुलिस उनको सुरक्षा देगी. इसके बाद कारोबारी 15 दिन के लिए आंदोलन टाल दिया. इसके बाद से पुलिस अपराधियों पर नकल कसने के लिए चौतरफा प्रयास शुरू कर दिया है. जगह-जगह बैठक की जा रही है. लोगों का भरोसा जीता जा रहा है. लोगों को बताया जा रहा है कि अपराधी चाहे कितने भी ताकतवर हो, कानून के हाथों से बच नहीं सकते. पुलिस अब चौकस और सजग हो गई है .
पुलिस लोगों को दे रही भरोसा
धनबाद में फिलहाल कम उम्र के बच्चों को अपराध की दुनिया में धकेलने की बहुत ही खतरनाक कोशिश हो रही है. इस वजह से पुलिस एक तरफ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजती है तो दूसरी तरफ नए उम्र के लड़कों का गैंग तैयार हो जाता है. पुलिस अब लोगों के साथ बैठक कर उन्हें भरोसा दिलाने की कोशिश कर रही है कि उनकी किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी और उन्हें सुरक्षा मिलेगी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+