धनबाद(DHANBAD): तिसरा गोलीकांड को लेकर धनबाद के दो मजबूत घराने सिंह मेंशन और रघुकुल आमने-सामने हैं. गोली लगने से घायल अविनाश उर्फ सोनू के छोटे भाई राहुल कुमार सिंह की शिकायत पर रघुकुल के व पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के साथ सत्यम रिटोलिया, राजू खान व अन्य को आरोपी बनाया गया है. राहुल ने आवेदन में कहा है कि रविवार की रात लगभग 11:30 बजे वह अपने बड़े भाई अविनाश सिंह उर्फ सोनू सिंह, अजय सिंह के साथ झरिया जरूरी काम से जा रहे थे, तभी तिसरा थाना मोड़ के समीप झरिया की ओर से तेज रफ्तार से सात वाहन आए. मेरी गाड़ी को रुकने का इशारा किया. गाड़ी रुकते ही कई लोग उतर गए. गाड़ी के सामने रोशनी में देखा कि एकलव्य सिंह, सत्यम रिटोलिया और राजू खान थे. उनके साथ और लोग भी थे. सभी के हाथ में हथियार थे .जब तक वह कुछ समझ पाते, एकलव्य सिंह ने अपनी पिस्टल से अविनाश सिंह उर्फ सोनू सिंह को निशाना लगाकर सिर में दो गोली दाग दी. गोली लगते ही वह गिर गए. उसके बाद सभी बलियापुर की ओर भाग गए .आवेदन में कहा गया है कि दो-तीन बार पहले भी धमकी दी थी. कह रहे थे कि वह सिंह मेंशन का समर्थन करना छोड़ दे. इधर, दुर्गापुर अस्पताल में अविनाश की हालत नाजुक बनी हुई है. रविवार की देर रात तिसरा थाना से 200 मीटर की दूरी पर थाना मोड़ के पास अविनाश के वाहन पर गोली चलाई गई थी. अविनाश स्कॉर्पियो से जा रहे थे तभी वाहन पर गोलियों से हमला बोला गया. अंधाधुंध फायरिंग की गई ,इधर इस घटना के बाद सिंह मेनशन की बहू रागिनी सिंह ने कहा है कि सत्ता के दबाव में प्रशासन मौन बना हुआ है. सोनू से रंगदारी वसूलने के लिए उसे गोली मारी गई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने सीधे प्रशासन पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया. कहा कि झरिया में पुलिस की नहीं रंगदार राज कायम है. लगातार घटनाएं हो रही है और सत्ता के दबाव में पुलिस कुछ नहीं कर रही है. इस बीच पता चला है कि यह पूरा मामला कोयले से जुड़ा हुआ है. आउटसोर्सिंग कंपनियों से चोरी का कोयला उठाव में रंगदारी के लिए ही फायरिंग की गई है. जानकार सूत्रों के अनुसार आउटसोर्सिंग कंपनियों से एक हाईवा कोयला उठाकर ले जाने पर कोयला चोरी में लगे गिरोह को ₹10000 प्रति गाड़ी रंगदारी करने वालो को देनी पड़ती है. बाकी अन्य एजेंसियां की भी हिस्सेदारी होती है. असलियत क्या है, यह तो पुलिस जांच में ही सामने आएगा लेकिन लोगों की जुबान पर यही चर्चा है. देखना है इस घटना का खुलासा पुलिस कैसे कर पाती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+