देवघर(DEOGHAR): जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अपने तय कार्यक्रम के तहत देवघर के बाबा मंदिर पहुंचे. जहां उन्होने पूरे अपने परिवार के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण कर विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ कर बाबा से देश की खुशहाली और देश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर अलर्ट था. सभी तरफ सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे.
उपराज्यपाल ने बाबा बैद्यनाथ से देश की खुशहाली मांगा आशीर्वाद
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सपरिवार बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रशासन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. उपराज्यपाल को पहले संकल्प कराया गया. फिर गर्भगृह ले जाकर विधि- विधान से पूजा- अर्चना कराई गई. जहां उपराज्यपाल ने बाबा बैद्यनाथ से देश की खुशहाली और देश वासियों की सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा.
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने उपराज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट दिया
वहीं उपराज्यपाल को मंदिर प्रशासक सह जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट की गई. मौके पर बाबा मंदिर में डीसी के अलावा प्रभारी एसपी नाथूसिंह मीना,मंदिर प्रभारी सह एसडीओ दीपांकर चौधरी सहित कई पदाधिकारी और पुरोहित मौजूद रहे.
उपराज्यपाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
इससे पहले उपराज्यपाल विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे थे जहां जिला के अधिकारियों ने स्वागत किया. एयरपोर्ट से उपराज्यपाल सर्किट हाउस गए. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज देवघर से सड़क मार्ग से भागलपुर के लिए रवाना होंगें. और वहीं रात में विश्राम करेंगे. कल भागलपुर से देवघर पहुचेंगे. फिर हवाई मार्ग से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाएंगे. देवघर आगवन को लेकर सभी संभावित जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
4+