TNP DESK: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जैसे ही उन्होंने मंगलवार को मोदी 3.0 सरकार का पहला आम बजट पेश किया, वैसे ही यह रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया. लगातार सातवीं बार आम बजट पेश कर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का छह बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह अलग बात है कि बजट में किसको क्या मिला, बजट कैसा रहा, इस पर अभी चर्चा आगे भी चलेगी. बहुत जाहिर है कि सत्ता पक्ष इसे बेहतर बताएगा तो विपक्ष इसे ठीक-ठाक नहीं कहेगा. सब चर्चाओं के बीच लोग यह भी खोजेंगे कि किसको क्या मिला. किस राज्य को क्या मिला, किस वर्ग को क्या मिला.
ये बजट रोजगार तथा अवसरों के एक नए युग की शुरुआत: अमित शाह
यह बात सच है कि कोयलांचल को इस आम बजट से निराशा ही हाथ लगी है.वैसे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में पेश किए गए आम बजट को दूरदर्शी, जनहित में बताया है. उन्होंने कहा है कि यह रोजगार तथा अवसरों के एक नए युग की शुरुआत है. देश को एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने की राह पर ले जाएगा .यह बजट युवाओं महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ ही किसानों के लिए भी कई अवसर प्रदान करेगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि यह बजट कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने, रोजगार बढ़ाने और मानव संसाधन और सामाजिक न्याय को ऊपर उठाने का काम करेगा. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कई मायनों में यह बजट अद्वितीय है.
ये देश की तरक्की वाला बजट नहीं बल्कि मोदी सरकार बचाओ बजट है: मल्लिकार्जुन खड़गे
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि वित्त मंत्री ने देश की तरक्की वाला बजट नहीं बल्कि मोदी सरकार बचाओ बजट पेश किया है .उन्होंने कहा है कि यह बजट नकल का बजट है. दावा किया है कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र और पहले के कुछ बजट की इसमें नकल की गई है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि सहयोगियों को खुश करने के लिए, अन्य राज्यों की कीमत पर खोखले वादे किए गए हैं. उन्होंने कहा है इस बजट में मित्रों को खुश किया गया है. लेकिन आम लोगों को कोई राहत नहीं दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट को नई ऊर्जा, बेहतर विकास और सुनहरे भविष्य के साथ ही रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर लेकर आने वाला बताया है. उन्होंने कहा है कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में प्रेरणा का काम करेगा. उन्होंने यह भी कहा है कि यह बजट विकसित भारत की ठोस आधार भी रखेगा.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+