रांची(RANCHI): संथाल परगना खासतौर पर साहिबगंज पाकुड़ में हजार करोड़ से अधिक खनिज तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की गिरफ्त में चल रहे पंकज मिश्रा की तबीयत बिगड़ गई है. हालत गंभीर बताई गई है. पंकज मिश्रा को दिल्ली ले जाया गया है.
दिल्ली में कहां किए गए शिफ्ट
अब जानिए कि बेहतर इलाज के लिए पंकज मिश्रा को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. रिम्स मेडिकल बोर्ड ने पंकज मिश्रा की स्थिति को देखते हुए मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई और पंकज मिश्रा को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने का निर्णय लिया गया. मालूम हो कि ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पंकज मिश्रा को रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया था. वहां से भी पंकज मिश्रा अपना कारबार चला रहे थे. न्यायिक हिरासत में भी वे मोबाइल फोन से फोन करते रहे.
उसके बाद पंकज मिश्रा को मानसिक रोग के इलाज के लिए सीआईपी में भर्ती कराया गया. वहां भी पंकज मिश्रा का काफी समय तक इलाज चला. बताया जा रहा है कि पंकज मिश्रा को चलने- फिरने में परेशानी हो रही है. मनी लांड्रिंग और अवैध खनन के मामले में पंकज मिश्रा प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए थे. रिमांड में लेकर ईडी ने उनसे पूछताछ भी की थी.
4+