चाईबासा (CHAIBASA): चाईबासा जिला के समाहरणालय के सभागार में आज जैक बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा में उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन महिला बाल विकास एंव सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी के अध्यक्षता तथा उपायुक्त अनन्त मित्तल की मौजूदगी में की गई. साथ ही कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले मंत्री एवं अन्य अतिथियों को पौधा देकर अभिनंदन किया गया.
मंत्री जोबा माझी ने छात्र-छात्राओं को बधाई
जिसके बाद इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 14 मेधावी छात्र-छात्राओं को पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी को प्रोत्साहित किया गया. समारोह दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित करते हुए मंत्री माझी ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति, कड़ी मेहनत एवं अनुशासन, ये तीन महत्वपूर्ण चीजें लोगों को सफल बनाने में अधिकतम योगदान देती है. इस अवसर पर मंत्री के द्वारा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दिया गया.
समारोह में उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा जीवन को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने का उत्कृष्ट साधन है. उन्होंने कहा कि आज विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप के माध्यम से युवा वर्ग सफलता का एक नया अध्याय लिख रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर कुछ युवा अपने प्राइवेट बिजनेस प्रारंभ कर जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर रहने वाले युवा डॉक्टर, इंजीनियर, सिविल सर्विसेज आदि को अपना करियर बनाते हैं. हम सबों की यही शुभकामनाएं हैं कि आप लोग जिस भी क्षेत्र में अपने जीवन को आगे बढ़ाना चाहते हैं, उस क्षेत्र में ऊंचाइयों को प्राप्त करें तथा अपने गांव और जिले का नाम रोशन करें.
रिपोर्ट. संतोष वर्मा
4+