टीएनपी(TNP DESK):- झारखंड में लगातार अपराध से आम इंसान परेशान हो गया है. कही न कही हम सभी को अपराधियों की करतूते सुनने को मिलते रहती है. ये सच है कि अपराध का कोई चेहरा नहीं होता. प्रदेश में इस साल भी अपराधिक वारदातों से दहला है. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी लगातार हेमंत सरकार पर हमलावर है. खुद मुख्यमंत्री भी अपराध के खिलाफ पुलिस अफसरों को सख्त कार्रवाई के दिशा-निर्देश दे चुके हैं. लेकिन, अपराध रुकने की बजाए , हर दिन कही न कही हो ही जा रहा है. सवाल है कि सबसे ज्यादा क्राइम किस जिले में हुआ. कहा अपराधियों के मंसूबे ढीले नहीं पड़ रहे हैं. आईए नजर डालते हैं.
क्या कहते हैं अपराध के आंकड़े ?
अगर आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो जनवरी से जून के बीच रांची, धनबाद,बोकारो और गिरिडीह में अपराधिक वारदाते पहले कम और फिर ज्यादा बढ़े. क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो झारखंड के जनवरी से जून के बीच आंकड़ों पर नजर डाले तो, चोरी के सबसे अधिक मामले रांची में 1278,धनबाद में 536, बोकारो में 397 औऱ गिरिडीह में 151 दर्ज किए गये. जनवरी से जून के बीच बलात्कार के मामले रांची में 90,गिरिडीह में 75,धनबाद में 38 और बोकारो में 32 केस दर्ज किए गये.
फरवरी और मार्च में कम हुए क्राइम
क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो झारखंड के मुताबिक, जनवरी के मुकाबले फरवरी औऱ मार्च में कम अपराध हुए. जनवरी में कुल मामले 595,फरवरी में 480 और मार्च में 466 मामले दर्ज हुए. लेकिन, इसके बाद अपराध में इजाफा देखने को मिला. अप्रेल में 550, मई में 587 और जून में 537 मामले देखने को मिले.
इन आंकड़ों से साफ मालूम पड़ता है कि जनवरी में सबसे ज्यादा और मार्च में सबसे कम आपराधिक वारदाते हुई. इनमे रांची पहला, धनबाद दूसरा, बोकारो तीसरा औऱ गिरिडीह चौथे नंबर पर क्राइम के मामले में रही. वैसे अगर देखा जाए तो ये थाने में दर्ज मामले के आधार पर आंकड़े सामने आए. कई ऐसे क्राइम हुए होंगे, जो थाने तक पहुंचे भी नहीं होंगे.
4+