पलामू में डीलर कर रहा राशन की कालाबाज़ारी, डीसी ने दिए जांच के आदेश


पलामू (PALAMU) : पलामू में राशन डीलर की मनमानी करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत पलामू डीसी से की गई. शिकायत मिलने के बाद डीसी ने मामले की जांचकर 15 दिनों के अंदर जल्द और सही कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. दरअसल डिप्टी कमिश्नर समीरा एस. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में जिले के अलग-अलग ब्लॉक से आए लोगों ने अपनी समस्याएं डीसी के सामने रखीं. जनता की बात सुनने के बाद, डिप्टी कमिश्नर ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों की कॉपी भेजी और 15 दिनों के अंदर जल्द और सही कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा.
जनता दरबार में नवाबजार से आए बिपिन बिहारी मेहता ने बताया कि पहले राशन डीलर साढ़े चार किलो राशन देता था. अब इसे कम करके 4 किलो राशन दिया जा रहा है. जब गांव वालों ने इसकी शिकायत की, तो डीलर ने कुछ गांव वालों के नाम राशन कार्ड से काट दिए. मामले को गंभीरता से लेते हुए, डीसी ने जांच के लिए एक जांच समिति बनाई. उंटारी रोड से आए उपेंद्र मेहता ने बताया कि सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता के फाइल-खारिज आदेश के बावजूद, उंटारी रोड अंचल अधिकारी द्वारा म्यूटेशन नहीं किया जा रहा है. विश्रामपुर अंचल के भूमि सर्वेक्षक के मामले में, आवेदक ने शिकायत की कि अंचल के बड़ा बाबू ने सर्वेक्षक के लिए 3200 रुपये की रिश्वत मांगी है.
जनता दरबार में राजस्व, भूमि विवाद, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, डबल जमाबंदी रद्द करने, राशन डीलर द्वारा कम राशन देने, पेंशन, शिक्षा, ट्रांसफर, वितरण और अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए गए. डिप्टी कमिश्नर ने हर आवेदन को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
4+