खूंटी(KHUNTI): भाई अपने भाई का सहारा होता है. जब एक भाई पर कोई विपदा आती है तो दूसरा उसे संभालता है. लेकिन जब भाई ही भाई का हत्यारा बन जाये. तो फिर भाई किसपर भरोसा करेगा. ऐसा ही मामला खूंटी जिला के मुरहू से सामने आया. यहां थोड़ी सी जमीन की खातिर भाई ने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया.
सर कहीं और पूरा शरीर कहीं और किया दफन
इस मामले का खुलासा करते हुए प्रभारी एसपी नौशाद आलम ने बताया कि एक दिसंबर को मुरहु थाना में कानू मुंडा के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में SIT का गठन किया.
SIT ने कानू मुंडा के पिता के द्वारा दिये गए आवेदन पर अनुसंधान शुरू किया. जिसमें कानू के चचेरे भाई सागर मुंडा का फोन ट्रेस किया. इस दौरान टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि सागर मुंडा झारखंड छोड़ कर भागने वाला है. उसका लोकेशन सिमडेगा जिला की ओर बता रहा है. पुलिस ने सिमडेगा पुलिस की सहयता से उसे हिरासत में लिया.
हिरासत में लेने के बाद सागर मुंडा सहित अन्य पांच ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधी में एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार करने के बाद इनकी निशानदेही पर कानू मुंडा का मोबाइल सहित हत्या में इस्तेमाल किये गए खून लगा कुदाली, टांगी और एक बोलेरो को जब्त किया गया है. गिरफ्तार सागर मुंडा पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज थे. एसपी नौशाद आलम ने कहा कि अपराधी चाहे कितना भी बचने की कोशिश कर ले. पुलिस उन्हें खोज निकालेगी.
रिपोर्ट: मोजफ्फर हुसैन, खूंटी
4+