देवघर(DEOGHAR): झारखंड में स्थानीय बेरोजगारों को उसके क्षमता के अनुसार रोजगार देने की कवायद तेज हो गई है. इसी के तहत राज्यभर में विधानसभा की विशेष समिति द्वारा बैठक आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में आज देवघर परिसदन में नलिन सोरेन की अध्यक्षता में समिति के सदस्य प्रदीप यादव और नारायण दास की मौजूदगी में विशेष समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. लगभग 2 घंटो की बैठक में किए गए विचार विमर्श की जानकारी देते हुए समिति के सदस्य सह पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि सरकारी और निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया सुनिश्चित कराने के लिए यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई है.
“स्थानीय स्तर पर रोजगार सुनिश्चित हो”
प्रदीप यादव ने बताया कि सरकार की मंशा स्पष्ट है कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सुनिश्चित हो, इसी के तहत यह बैठक आज देवघर में आयोजित कर संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों से उनके द्वारा की जा रही भर्ती प्रक्रिया की जानकारी ली गई है. इन्होंने देवघर जिला प्रशासन के द्वारा की गई तैयारी पर संतोष व्यक्त किया गया है. प्रदीप यादव ने कहा कि 25 फरवरी तक सभी जिलों में स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने की सूची तैयार कर समिति को सौंपने का निर्देश वहां के स्थानीय प्रशासन को दिया गया है. इस बैठक में देवघर में संचालित एम्स सहित कई निजी कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+