झारखंड में एक बाप ही निकला भेड़िया, अब मां लगा रही बेटी को न्याय दिलाने की गुहार


लोहरदगा(LOHARDAGA):दुनिया में बाप और बेटी के रिश्ते को सबसे पवित्र कहा गया है, क्योंकि बाप ही ऐसा मर्द होता है, जिसकी मौजदूगी भर से एक बेटी अपने को सुरक्षित महसूस करती है, लेकिन यदि बाप ही बेटी की आबरु को लूटने पर उतारु हो जाये, तो ऐसे दरिंदे को आप क्या कहेंगे. कलयुग के इस युग में हमारे समाज से मानवता और रिश्ते को शर्मशार करनेवाली कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती है, जिसके सामने इंसान का सिर शर्म से झुक जाता है, शनिवार को झारखंड के लोहरदगा जिले से रिश्ते को शर्मसार करनेवाली एक ही ऐसी ही घटना सामने आई.जहां एक बेबस मां महिला थाना में अपनी बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगाने पहुंची.
महिला का आरोप है कि उसके पति 12 साल की बेटी से नशे की हालत में रेप करता है
वहीं आपके बता दें कि इस बार शिकायत या न्याय की गुहार किसी पड़ोसी या अपरिचित लोगों के विरुद्ध नहीं, अपने सगे पति पर ही मिला ने ऐसा संगीन आरोप लगाया, जिसको सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे. महिला का आरोप है कि उसके पति उसकी ही 12 साल की बेटी से नशे की हालत में रेप करता है, और वहीं अपनी पत्नी को जबरन देह व्यापार की दलदल में धकेलना चाहता है.महिला का कहना है कि जब से इनके पिता ने इसे अपना शिकार बनाया है तब से बच्ची शारीरिक कष्ट से गुजर रही है.
पति से परेशान होकर महिला प्रशासन के सामने न्याय की गुहार लगाने पहुंची है
वहीं अपने पति की घिनौनी हरकतों से परेशान होकर महिला बच्ची के साथ पुलिस प्रशासन के सामने न्याय की गुहार लगाने पहुंची है.वहीं महिला का कहना है कि जब से उसकी बच्ची के साथ सके पति ने बालात्कार किया ह, तब से अपनी बच्ची को अपने ससुराल वालों से बचाकर रखना पड़ रहा है.वहीं लड़की के दादा के परिवार वाले अब बच्ची को जबरन अपने पास ले जाने की फिराक में हैं. अब यह बच्ची और महिला अपने पिता और पति से बचते हुए फिर रहे हैं.
रिपोर्ट-गौतम लेनिन
4+