जमशेदपुर(Jamshedpur): जमशेदपुर में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. जहां आज कांग्रेस पार्टी द्वारा बिष्टुपुर थाने में भाजपा के नेता-कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता रांची रवाना हुए हैं. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कल की घटना की जानकारी देते हुए भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे. वहीं इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी काफी गंभीर है.
कांग्रेस के हर कार्यकर्तोओं को दिया जाएगा जवाब
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ का कहना है कि पूरी गलती कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की थी और कांग्रेस पार्टी का जन्म ही झूठ से हुआ है. कल भी बिना किसी को सूचना दिए बगैर कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता सांसद कार्यालय में घुसने का प्रयास कर रहे थे. सांसद के साथ बदतमीजी कर रहे थे. जिसके बाद झूठी कहानी बनाते हुए बिष्टुपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाया है. भारतीय जनता पार्टी को किसी केस से डर नहीं लगता, यह हमारी आदत हो गई है. जिस तरह झारखंड में झारखंड सरकार की ओर से 24 जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं पर झूठा केस कर उन्हें फंसाया जा रहा है. मगर जमशेदपुर के इस मामले का मुंहतोड़ जवाब देंगे. कांग्रेस पार्टी के हर एक कार्यकर्ता नेताओं को इसका जवाब दिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
सोमवार की दोपहर जमशेदपुर के सांसद विद्दुत वरण महतो अपने बिष्टुपुर कार्यालय मे बजट को लेकर प्रेस वार्ता कर रहे थे. उसी दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता महंगाई को लेकर कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने लगे और केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहें थे. जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. मामला की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंची और मामला शांत करवाया. साथ ही क्यूआरटी टीम को सांसद कार्यालय के समक्ष तैनात कर दिया गया था.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+