देवघर में एक साइबर अपराधी गिरफ्तार, 6 फर्जी सिम और एक एटीएम बरामद
.jpeg)
.jpeg)
देवघर(DEOGHAR): देवघर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां साइबर थाना पुलिस ने एक शातिर साइबर अपराधी 21 वर्षीय मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है.एसकी ओर से देश के कई राज्यों से फर्जीवाड़ा कर सिमकार्ड और बैंक पासबुक निर्गत कराया जाता था.ये फर्जी सिम को और पासबुक को देवघर जिले भर में विभिन्न साइबर अपराधियों को मुहैया कराया जाता था.इसके बदले इसको अच्छी खासी कमीशन दिया जाता था.
आम लोगों को प्रलोभन देकर की जाती थी ठगी
साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहनपुर थाना से 21 वर्षीय मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है. ये साइबर अपराधी अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं और कई कंपनियों के साइट का लूप होल को चिन्हित कर आम लोगों को प्रलोभन देकर ठगी किया करता था.
गिरफ्तार साईबर ठग के पास से एक मोबाइल, 6 फर्जी सिम और एक एटीएम बरामद
फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर आम लोगों से एटीएम बंद होने और आधार कार्ड, पैन कार्ड की जानकारी लेकर ओटीपी की मांग करते थे. फिर इसके माध्यम से आम जनता से ठगी किया करते थे. पुलिस ने शातिर अपराधी मनीष कुमार के पास से एक मोबाइल, 6 फर्जी सिम और एक एटीएम बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शातिर अपराधी से गहन पूछताछ कर इसके अन्य रैकेट की जानकारी ले रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+