धनबाद(DHANBAD): धनबाद में पुलिस की हनक खत्म हो गई है या टोटो चालकों का मन इतना अधिक बढ़ गया है कि अब वह समानांतर व्यवस्था चलाने लगे हैं. ट्रेफिक नियमों को तो टोटो चालक ठेंगे पर रखते ही हैं. अगर ट्रैफिक जवान वाहन हटाने को कह देते, इतने भर से टोटो चालक बेकाबू हो जाते हैं. पुलिस जवानों से मारपीट तक कर देते हैं. 3 दिन पहले धनबाद के पुराना बाजार में टोटो चालकों ने पुलिस जवान के साथ मारपीट और पटका पटकी की. सूचना पर पहुंचे अन्य जवानों ने टोटो चालकों पर काबू पाया और उन्हें थाना लेकर गए. उसे दिन भी गाली गलौज का दौर चला .
पुलिस पर भारी पड़ा टोटो चालक
इधर ,मंगलवार की रात को कतरास के पचगड़ी बाजार थाना चौक पर लगभग 8 बजे जाम हटाने गए कतरास थाना की पुलिस पर एक टोटो चालक ने हमला बोल दिया. हाथापाही कर पुलिस की वर्दी फाड़ दी. आरोप तो यह भी है कि टोटो चालक ने जवान का मोबाइल और हथियार छीनने का प्रयास भी किया. इसके बाद तो हंगामा मच गया. टोटो चालक जवान पर भारी पड़ने लगा. उसके बाद चार-पांच जवान पहुंचे और मिलकर टोटो चालक को काबू में किया. चालक को पड़कर थाना ले जाया गया. बावजूद टोटो चालक के तेवर में कोई कमी नहीं दिखी. वह बार-बार पुलिस कर्मियों को धमका रहा था.
यह है मामला
रक्षाबं धन को लेकर कतरास के पचगड़ी बाजार स्थित थाना चौक पर काफी भीड़ हो गई थी. चारों तरफ से सड़क जाम थी. इस बीच टोटो चालक सड़क पर ही अपना वाहन लगाकर कहीं चला गया था. जब वह लौटा तो पुलिस कर्मी वहां से हटाने को कहा. बस इतने से बात बिगड़ गई और टोटो चालक पुलिस से जवान से उलझ गया. यह बात भी सही है कि जिले का कोई भी बाजार हो, सड़क हो, टोटो चालकों का कब्जा होता है. टोटो चालक अधिक युवा है. यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार तो करते ही हैं, अब जवानों को भी नहीं छोड़ रहे. ऐसे में लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हो रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+