तीसरे दिन धनबाद में शांतिपूर्ण हुई परीक्षा, मैट्रिक के 103 सेंटर और इंटरमीडिएट के 88 सेंटर पर हो रही परीक्षा


धनबाद(DHANBAD): धनबाद में मैट्रिक व इंटरमिडिएट की तीसरे दिन की परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से हुई. अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि आज सभी परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा निर्धारित समय से शुरू हुई. किसी भी सेंटर से कदाचार करने या अन्य किसी प्रकार की शिकायतें प्राप्त नहीं हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बताया कि आज जिले के 103 सेंटर पर मैट्रिक के लिए खड़िया/खोरठा/कुरमाली/नागपुरी/पंच परगनिया तथा 88 सेंटर पर इंटरमिडिएट में कंपलसरी कोर लैंग्वेज - इंटरमिडिएट साइंस व इंटरमिडिएट कामर्स के लिए हिन्दी ए, हिन्दी बी, मातृभाषा तथा इंग्लिश ए की परीक्षा हुई. मैट्रिक की परीक्षा में 311 परीक्षार्थी शामिल हुए.
इंटरमीडिएट परीक्षा में 9180 परीक्षार्थी शामिल हुए
वहीं ,इंटरमीडिएट परीक्षा में 9268 में 9180 परीक्षार्थी शामिल हुए और 88 अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उच्च विद्यालय भूली, बीएसएस बालवाड़ी, जिला स्कूल धनबाद तथा एहसान आलम इंटर कॉलेज वासेपुर का भ्रमण किया. परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा उड़नदस्ता सह गश्ती दल दंडाधिकारी भी अपने निर्धारित स्थल पर मौजूद रहे. परीक्षा समाप्ति के बाद उड़नदस्ता सह गश्ती दल दंडाधिकारियों ने परीक्षा केंद्र से ओएमआर शीट एवं उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट प्राप्त कर अपनी देखरेख एवं पुलिस अभिरक्षा में बज्रगृह सह जिला नियंत्रण कक्ष (राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद) में हस्तगत कराये. शुक्रवार, 17 मार्च 2023, को मैट्रिक के लिए अरबी/फारसी/हो/मुण्डारी/संथाली/उरांव तथा इंटरमिडिएट में इंटरमिडिएट आर्ट्स के लिए इलेक्टिव लेंग्वेज (कंपलसरी) व इंटरमिडिएट साइंस तथा इंटरमिडिएट कामर्स के लिए एडीशनल लेंग्वेज की परीक्षा होगी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह
4+