देवघर में दुकानदार को घायल कर सामान और रुपये ले भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

देवघर ( DEOGHAR): देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के बघारा रायडीह गांव के रहने वाला 75 वर्षीय कानू महतो गांव में ही एक दुकान का संचालन करता है. बीती रात वह दुकान बंद कर के अंदर सो रहा था तभी रात करीब 3 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा पहले दुकान खोलवाया गया फिर सारा दुकान में रखे समान सहित नगदी को लूट लिया गया. इस दौरान लूटपाट का विरोध करने पर अपराधकर्मियों द्वारा कुल्हाड़ी से मार कर घायल कर दिया गया. अपराधकर्मी समझे की इसकी मौत हो गयी तो सभी वहाँ से फरार हो गए. अहले सुबह जब कानु महतो के परिजन दुकान पहुँचे तो देखा कानु महतो ज़ख्मी हालत में जमीन पर परे हुए है तो इसकी जानकारी देवीपुर थाना पुलिस को दी गयी. तुरंत घटनास्थल पर पुलिस पहुँची और घायल कानु महतो को सदर अस्पताल ले गयी. जहां इसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल इसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+