देवघर में ज्योर्तिलिंग के साथ माता के शक्तिपीठ की तंत्र विद्या से होती है पूजा,जाने क्यों मात्र नवरात्र के समय खुलता है हवन कुंड

देवघर की ख्याति पवित्र द्वादश ज्योर्तिलिंग के रुप मे तो है, ही यह एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ भी है. ऐसी मान्यता है कि माता सती का ह्मदय उसी स्थल पर गिरा था, जहां पर आज पवित्र ज्योर्तिलिंग स्थापित है. इसी शक्तिपीठ के रुप में मान्यता  कि वजह से ही दुर्गा पूजा के अवसर पर शक्ति पूजा का भी यहां विशेष महत्व है.

देवघर में ज्योर्तिलिंग के साथ माता के शक्तिपीठ की तंत्र विद्या से होती है पूजा,जाने क्यों मात्र नवरात्र के समय खुलता है हवन कुंड