रांची(RANCHI):शनिवार को धुर्वा के जगन्नाथ मैदान में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन और रांची पुलिस ने विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की है. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, विशेष शाखा और जिला पुलिस को तैनात किया गया है. उनकी सुरक्षा में इलाके के चार आईपीएस अधिकारी भी तैनात रहेंगे.
इन जगहों से होगी वाहनों की पार्किंग
अमित शाह के रांची आगमन पर वीवीआईपी और वीआईपी पास रखने वाले वाहनों के लिए: शालीमार बाजार चौक से, पारस अस्पताल मोड से बाएं मुड़ें और मंच के पीछे मैदान में जाएं जहां वाहन मंच के पीछे पार्क किया जाएगा.
गढ़वा पलामू, लातेहार, चतरा, गुमला, लोहरदगा और रांची (बेड़ो, इटकी, रातू, कांके, मांडर, बुढ़मू, चान्हो) के वाहन काठीटांड़ से दलादली रिंग रोड, नयासराय रिंग रोड होते हुए बालालौंग मोड़ से धुर्वा डैम धुर्वा बस स्टैंड तक जाएंगे. सखुआ बागान और आम बागान के लिए बस पार्किंग क्षेत्र बाईं ओर हैं.
-दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड़ा,पाकुड़, साहिबगंज की बसें तुपुदाना से नेउरी रिंग रोड, रामपुर रिंग रोड होते हुए हटिया चांदनी चौक पहुंचेंगी. वहां से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर पहुंचेगी और धुर्वा गोलचक्कर के पूर्वी हिस्से में रुकेगी.
-हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, सिमडेगा, गिरिडीह, रामगढ़ के वाहन तुपुदाना चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए रामपुर रिंग रोड से नेउरी रिंग रोड होते हुए पहुंचेंगे. पार्किंग स्थल धुर्वा गोलचक्कर के पश्चिम में स्थित हैं.
-जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, रांची (बुंडू, तमाड़, सिल्ली, ओरमांझी) से आने वाले वाहन रामपुर से रिंग रोड होते हुए तुपुदाना चौक और प्रोजेक्ट भवन से हटिया चांदनी चौक होते हुए जायेंगे. यह धुर्वा गोलचक्कर स्थित जवाहर स्टेडियम में रुकेगी.
छोटे वीआईपी वाहनों के लिए, धुर्वा गोलचक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुए, जगन्नाथ मैदान के दक्षिण में मिरिया मार्केट के सामने पार्किंग उपलब्ध है.
छोटे मीडिया वाहन धुर्वा गोलचक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुए सेंट थॉमस स्कूल के सामने और मिरिया मार्केट के सामने पार्क किये जायेंगे.
4+