टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में अवैध खनन का मामला शांत नहीं हुआ है. ईडी की रडार पर अभी कई आईएएस अधिकारी हैं. इसी कड़ी में ईडी ने साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव को समन जारी किया है. ईडी ने 23 जनवरी को डीसी रामनिवास यादव को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया है.
बता दें कि झारखंड के साहिबगंज जिले में ईडी ने 1000 करोड़ रुपये के खनन घोटाले का खुलासा किया है. इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा मुख्य आरोपी है. ईडी ने पंकज मिश्रा और उसके सहयोगी बच्चू यादव के खिलाफ ईसीआईआर दर्ज किया है. इसी मामले में ईडी की रडार पर कई अधिकारी हैं.
1000 करोड़ के अवैध खनन मामले की ईडी कर रही जांच
बता दें कि साहेबगंज जिले में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग मामले की ईडी जांच कर रही है. सूत्रों की मानें तो इसी कड़ी में ईडी को जानकारी मिली है कि अवैध खनन का पैसा सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के जरिए नेताओं और अधिकारियों के करीबी माने जाने वाले प्रेम प्रकाश तक पहुंचा. फिर प्रेम प्रकाश ने इन पैसों को अमित अग्रवाल तक पहुंचाया. बता दें कि सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा अवैध खनन मामले के मुख्य आरोपी हैं. इस बारे में ईडी ने पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन को भी समन भेजा था. जिसके बाद 17 नवंबर को सीएम पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे. जहां ईडी के अधिकारियों ने उनसे लगभग 9 से 10 घंटे तक पूछताछ की थी.
ईडी कर सकती है अधिकारियों से पूछताछ
सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के बाद ऐसा माना जा रहा है कि ईडी राज्य के कई अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए समन भेज सकती है. क्योंकि पूछताछ में सीएम ने ज्यादातर सवालों का जवाब देने से मना कर दिया था और उसके जवाब में उन्होंने कहा था कि इसके बारे में संबंधित अधिकारी से पूछताछ करें. इसके बाद से ही माना जा रहा था कि जल्द ही ईडी राज्य के कई अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुला सकती है. इसमें सबसे पहला नाम साहेबगंज एसपी और डीसी का था. जिसके बाद ईडी ने अब साहिबगंज डीसी को समन भेजा है.
4+