देवघर (DEOGHAR) : लोकल फ़ॉर वोकल को सही ढंग से अमलीजामा पहनाने वाले देवघर जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को एमएसएमई (माइक्रो, स्मॉल एण्ड मीडीअम एंटेरपरिसेस) कैटेगरी में एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड से नवाजा गया है. यह अवार्ड भारत के गृह मंत्री अमित शाह के हाथों दिया गया है. दरअसल, देश की राजधानी नई दिल्ली में इंडियन एक्सप्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान देवघर उपायुक्त को मिला. कोरोना काल से पहले जिला उपायुक्त द्वारा देवघर के कारीगरों को एक उचित प्लेटफॉर्म देने के लिए देवघर मार्ट की शुरुआत की गई थी.
देवघर मार्ट को मिला अंतरराष्ट्रीय बाजार
ई-कॉमर्स से जोड़कर देवघर मार्ट को अंतरराष्ट्रीय बाजार देने की कोशिश की गई थी. जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है. देवघर मार्ट के जरिए यहां का पेड़ा के अलावा स्थानीय कारीगरों द्वारा हस्त निर्मित बांस,मिट्टी,वस्त्र, खिलौना,लोहा,लाह सहित अन्य सामानों की ऑनलाइन बिक्री से उनकी पहचान को निखारा जा रहा है. खासकर कोरोना में जब कारीगरों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी थी, तब ऐसे असहाय लोगों को देवघर मार्ट का सहारा मिला था.
उपायुक्त ने जताया कारीगरों का आभार
नई दिल्ली में आयोजित एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड कार्यक्रम में सम्मानित करने से पहले आयोजकों द्वारा देवघर मार्ट पर आधारित एक लघु फ़िल्म भी दिखाई गई. देश के गृह मंत्री के हाथ अवार्ड लेने के बाद डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इसे बाबा का आशीर्वाद माना है. मंजूनाथ भजंत्री इस अवार्ड के लिए कारीगरों सहित सभी का आभार व्यक्त किया है. शायद झारखंड गठन के बाद देवघर पहला जिला है जिसका अपना ई-कॉमर्स का वेबसाइट देवघर मार्ट है.
देवघर मार्ट को बड़ी पहचान
26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के दिन दिल्ली के राज्यपथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झंडा फहराएंगी. वहीं, इस दौरान कर्तव्य पथ पर झारखंड के देवघर के बाबा मंदिर की भव्यता लोगों को देखने को मिलेगी. दरअसल, इस बार कर्तव्य पथ पर चलने वाली झांकी में झारखंड के देवघर मंदिर को जगह मिली है. इतना ही नहीं बाबा मंदिर के साथ झांकी में देवघर मार्ट की भी झलक देखले को मिलेगी. ऐसे में 26 जनवरी को ना सिर्फ देश बल्कि दुनिया भर के लोग देवघर मंदिर की भव्यता को देखेंगी, वहीं देवघर मार्ट को भी बड़े बाजार में पहचान मिलेगी.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+