देवघर(DEOGHAR): बिहार में शराब बंदी के बाद झारखंड से अवैध रूप से शराब बड़े पैमाने पर बिहार भेजी जा रही है. कभी कभी यह शराब जानलेवा भी हो जाती है. पर्व त्यौहार में कहीं कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए देवघर जिला प्रशासन सजग है. खासकर अवैध शराब की खरीद बिक्री पर पैनी नज़र बनाई हुई है. इसी के तहत आज एक अवैध रूप से महुआ शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का उदभेदन किया गया है. जिसमें दो की गिरफ्तारी भी की गई है.
यहां बनता था शराब
देवघर नगर थाना और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने एक मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया है. देवघर स्टेशन के ओवर ब्रिज के नीचे संचालित मिनी फैक्ट्री में 520 किलो जावा महुआ,50 लीटर चुलाई शराब,1200 किलो गुड़ और डेढ़ क्विंटल महुआ बरामद किया गया है. चुलाई शराब को वहीं नष्ट कर दिया गया है. उत्पाद विभाग के एसआई मनोज कुमार ने बताया की इस कार्यवाई में स्थानीय सिंघवा निवासी सपन महथा और बबलू महथा की गिरफ्तारी हुई है. जिन पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
देवघर बिहार के बांका और जमुई जिला से सटा होने के कारण यहाँ से अवैध रूप से अवैध शराब की व्यापक पैमाने पर तस्करी की जाती है. सूचना मिलने पर विभाग द्वारा कार्यवाई तो होती है लेकिन इसपर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने में सफलता नहीं मिल रही है. यही कारण है कि अवैध शराब की तस्करी लगातार माफियाओं द्वारा बिहार में की जा रही है. आज हुए छापेमारी से अवैध कारोबार के बीच भय का माहौल कायम हो गया होगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+