धनबाद(DHANBAD): दुर्गा पूजा को लेकर अवैध शराब के खिलाफ शुरू किये गए अभियान में ताबड़तोड़ सफलता मिल रही है. इसके साथ ही उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे है. हालांकि ,बलियापुर में दो जगह छापेमारी कर उत्पाद विभाग ने भी अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. मंगलवार को भी पलानी मंडल बस्ती के एक घर में छापेमारी कर 30 पेटी नकली शराब के अलावा 12-14 पेटी खाली बोतल, कई कंपनियों के रैपर और ढक्कन उत्पाद विभाग ने जब्त किया है. इस संबंध में दो भाइयों पर केस भी किया गया है. इसके पहले भी छापेमारी की गई थी और एक व्यवस्थित अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उत्पाद विभाग ने खुलासा किया था.
बलियापुर में ताबड़तोड़ सफलता
उत्पाद विभाग अगर इसी तरह सक्रिय रहे, तो हो सकता है कि अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन जिले में नहीं हो. एक बात और भी आश्चर्यचकित करती है कि उत्पाद विभाग, जब भी छापेमारी करता है तो कोई गिरफ्तारियां नहीं होती है. वजह सूचना लीक बताई जाती है. इधर कतरास के लकड़का कटहल धौड़ा में पुलिस ने जब एक किराना दुकान में छापेमारी की तो वहां अंग्रेजी शराब बेची जा रही थी. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. किराना दुकान चलाने वाले रौनक गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. धनबाद जिला पुलिस और प्रशासन दुर्गा पूजा को लेकर अवैध शराब की बिक्री और स्टॉक को लेकर सतर्क हो गया है.
किराना दुकान की आड़ में शराब की बिक्री
पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की. धनबाद जिले में ऐसे कई दुकानें होंगी , जहां किराना की आड़ में शराब बेची जाती होगी. धनबाद एक ऐसा जिला है, जहां से अवैध शराब फैक्ट्री में निर्मित शराब को बिहार भी भेजा जाता है. पुलिस अथवा उत्पाद विभाग की कार्रवाई में हमेशा ऐसे लिंक मिलते रहे है. अभी दुर्गा पूजा का समय है, ऐसे में शराब की खपत बढ़ेगी. कोयलाकर्मियों को बोनस का भुगतान होगा तब तो शराब की खपत और भी बढ़ जाएगी. कोलियरी इलाकों में तो अवैध शराब की बिक्री होती ही रहती है. त्यौहारी सीजन में यह बिक्री कई गुना अधिक बढ़ जाती है. ऐसे में उत्पाद विभाग और पुलिस सक्रिय नहीं हुई तो जहरीली शराब कांड से इनकार नहीं किया जा सकता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+