चाईबासा (CHAIBASA): पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध लॉटरी, मुर्गा पाडा, हब्बा डब्बा, जुआ सहित सभी अवैध धंधों को बंद कराने और अवैध धंधे में शामिल लोगों पर सख्त करवाई के निर्देश के बावजूद चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्रों में अवैध लॉटरी जैसे धंधा एक बार फिर शुरू हो गया है. हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाए जाने के बावजूद भी इलाके में अवैध धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
धड़ल्ले से चल रहा अवैध लॉटरी का धंधा
चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्रों एवं चौक चौराहों ,होटलों, पान दुकानों में धड़ल्ले से अवैध लॉटरी का धंधा चल रहा है . इस अवैध लॉटरी के धंधे में कमलेश शर्मा, संदीप तियू ,बच्चा ,बंगाली, मिंटू, एहसान ,सनी , प्रदीप , रंजीत , बिकाश, मछुवा , घोष, यादव,आदि कई लोग शामिल हैं. बताया जाता है इस अवैध लॉटरी के धंधे में शामिल अवैध धंधेबाज अपने दर्जनभर एजेंटों के माध्यम से पूरे शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में लॉटरी का अवैध धंधे का जाल बिछा रखे है. अवैध लॉटरी ,जुआ, हब्बा डब्बा, मुर्गा पाड़ा के अवैध धंधों का संचालक और मास्टरमाइंड पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है. मगर इसके बावजूद अवैध धंधा बदस्तूर जारी है.
कुछ दिनों तक यह अवैध धंधा काफी हद तक रुक गया था, मगर एक बार फिर से चाईबासा शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में अवैध लॉटरी का धंधा काफी फल-फूल रहा है. चाईबासा शहर से सटे डीलिया मिर्चा में कुछ माह पूर्व पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से अवैध डुप्लीकेट लॉटरी टिकट छापने में उपयोग होने वाले कंप्यूटर प्रिंटर सहित भारी मात्रा में नकली अवैध टिकट बरामद किया था और इस अवैध धंधे में शामिल मुख्य सरगना सहित चार लोगों को जेल भी भेजा था.
बीते दिनों चक्रधरपुर में एएसपी ने शहर में अवैध लॉटरी टिकट का कारोबार होने की सूचना पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट जप्त की थी और इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया था. चाईबासा में भी अवैध लॉटरी का धंधा भारी पैमाने पर हो रहा है. इस अवैध धंधे के संचालक और सरगना द्वारा बड़ी चालाकी से शहर के प्रमुख स्थानों चाय पान की दुकानों होटलों में अपने एजेंटों के माध्यम से अवैध लॉटरी टिकट बेचा जाता है और लोगों को लॉटरी में लाखों का प्राइज का लालच देकर उनकी खून पसीने की गाढ़ी कमाई लूटी जाती है.
पुरस्कार के लोभ में फस रहे है आम नागरिक
इस अवैध लॉटरी के धंधे में आम लोग, बेरोजगार ,प्रतिदिन कमाने खाने वाले मजदूर इस गिरोह का शिकार हो रहे हैं ,और लाखों रुपया इस अवैध धंधे में शामिल लोग उगाही कर रहे हैं. बंगाल, पुरुलिया, आसाम ,नागालैंड का लॉटरी टिकट बड़ी चालाकी से मंगा कर और नकली लॉटरी छाप कर यह धंधा फल-फूल रहा है. बड़ी बाजार , मेरी टोला ,बस स्टैंड ,जेएमपी चौक , तांबो चौक , नीमडीह, एसपीजी मिशन स्कूल के पास, पाताहातू , सुफलसाई, आदि क्षेत्र में इस अवैध धंधे में शामिल संचालक और उसके सरगना के एजेंट द्वारा अवैध लॉटरी का टिकट बेचा जाता है और लोगो को लोभ लालच देकर इस धंधे में फसाया जाता है.
लाखों का पुरस्कार के लोभ लालच के चक्कर में लोग अपनी कमाई को इस अवैध लॉटरी के धंधे में शामिल लोगों के जेब में डाल रहे हैं. वही मुर्गा पाड, जुआ, हब्बा डब्बा रेलवे केबिन, पुराना चाईबासा, पाताहातु, सुफलसाई आदि ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा है, इन स्थानों पर आए दिन मारपीट आदि की घटनाएं भी होती रहती हैं. अवैध शराब की बिक्री होती है, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगता है और लाखों का वारा न्यारा इन अवैध धंधों में होता है. अवैध धंधों के सरगना और संचालकों की मोटी कमाई होती है. यहां यह भी खबर है कि चक्रधरपुर का पिंटू प्रमाणिक नामक वेक्ति झारखण्ड, बंगाल और ओड़िशा में अवैध लॉटरी का टिकट प्रिंट कर सफलाई किया करता है. पिंटु प्रमाणिक नें लाखो रूपया खर्च कर प्रिर्र मशीन बैठा रखा है.
रिपोर्ट. संतोष वर्मा
4+