देवघर (DEOGHAR): आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए देवघर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़ी हुई है. इसी कड़ी में सदर एसडीपीओ रित्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने अनीता घोष के घर पर छापेमारी की जहां से विभिन्न ब्रांडों का 420 बोतल अवैध विदेशी शराब एवं बियर को ज़ब्त किया है. हालांकि इस कार्यवाही में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सालों भर किया जाता ता शराब का कारोबार
पुलिस को सूचना मिली थी कि देवघर के आर.मित्रा स्कूल के पीछे एक ऐसा घर है. जहां रात भर शराब मिलता है. खासकर बंदी के दिनों में यहां 24 घंटा शराब उपलब्ध कराई जाती है. और यह कारोबार सालों भर धड़ल्ले से किया जा रहा है. जिसके बाद सदर एसडीपीओ रित्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस बल ने अनीता घोष भौजी के घर में छापेमारी की थी. बता दें कि अनीता घोष के घर के ठीक पीछे सरकारी स्कूल है और सामने कुछ ही दूरी में एक प्रसिद्ध होटल है. आम दिनों में रात्रि 10:00 बजे के बाद इसके घर के आसपास शराबियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है और यह सिलसिला सुबह तक बना रहता है. सरकारी शराब दुकान सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक ही संचालित होता है. इसके बाद अनीता घोष की चांदी ही चांदी होती है.ऊंचे कीमत पर शराबियों द्वारा इसके यहां से शराब की खरीदारी की जाती है.
इस ब्रांड की बोतले हुई बरामद
पुलिस द्वारा छापेमारी में अनीता घोष के घर से 420 बोतल विदेशी शराब और बीयर बरामद किया है. इसकी अनुमानित मूल्य 1 लाख 25 हज़ार बताई जा रही है. अनीता घोष के घर से
किंगफिशर स्ट्रॉन्ग बीयर (500 ml)-71 बोतल
गॉडफादर स्ट्रॉन्ग बीयर (500 ml) -70 बोतल
रॉयल स्टैग व्हिस्की (375 ml) -113 बोतल
ब्लेंडर्स प्राइड (375 ml)- 37 बोतल
इंपीरियल ब्लू व्हिस्की (375 ml) - 66 बोतल
इंपीरियल ब्लू व्हिस्की (180 ml) - 60 बोतल
रॉयल चैलेंज व्हिस्की (180 ml) - 03 बोतल
कई बार जा चुकी है जेल
एसडीपीओ रित्विक श्रीवास्तव ने बताया कि काफी दिनों से अवैध शराब का कारोबार इनके द्वारा किया जाता आ रहा है. इसी धंधा में कई बार वह जेल भी जा चुके हैं पर इस बार वह लंबे जेल जाएंगे ताकि अवैध शराब का कारोबार जिला में उनके द्वारा दोबारा से फल-फूल ना सके.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+