धनबाद (DHANBAD) : झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला स्तरीय कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय दुर्योधन चौधरी की जमीन पर कोयला डिपो चल रहा था. इसकी गुप्त सूचना पर बरवा अड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा पिछड़ी गांव स्थित एक कोयला डिपो पर मंगलवार को खनन विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में 1031 टन अवैध कोयला और 9 ट्रक जब्त किया गया, जिसमें कोयला लोड था. बता दें कि यह कार्रवाई उपायुक्त के निर्देश पर की गई थी. हालांकि स्वर्गीय नेता के बेटे का कहना है कि यह जमीन हमने लीज पर दी गई है. छापेमारी करने गए अधिकारियों को दुर्योधन चौधरी के पुत्र ने कागजात भी भेजवाई.
करोड़ का हो सकता है जब्त कोयला
जब्त कोयले की कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक आंकी गई है. हालांकि कोयले की गुणवत्ता के आधार पर आंकड़ा ऊपर या नीचे भी हो सकता है. यह छापामारी खान निरीक्षक की अगुवाई में की गई. विभाग को सूचना मिली थी कि बड़ा पिछड़ी में बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा है. इसके बाद इसकी जांच की गई. जांच में सूचना सही मिली .उसके बाद जाल बिछाकर छापामारी की गई. जिस समय टीम पहुंची उस समय अवैध कोयला कारोबारी, ट्रक चालक और डिपो में काम करने वाले भाग निकले.
कोयला चोरी पर रोक के सारे दावे फेल
धनबाद में कोयला चोरी पर रोक के सारे दावे फेल हो रहे हैं. जहां भी छापेमारी हो रही है ,चोरी का कोयला बरामद हो रहा है. अभी भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोयला चोरी का धंधा बदस्तूर जारी है. अधिकारियों के दावे बार-बार गलत साबित हो रहे हैं. सड़कों पर कोयले की बोरिया लदे वाहनों की संख्या में कमी नहीं हो रही है. धनबाद से अवैध कोयला बिहार, बंगाल और यूपी के विभिन्न मंडियों तक पहुंचाया जा रहा है. इस धंधे में कई व्हाइट कॉलर शामिल है . इतने बड़े पैमाने पर कोयला चोरी के काम चलते हो और इसकी जानकारी पुलिस अथवा अन्य विभाग को ना हो या विश्वास करने योग्य बात नहीं है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+