धनबाद(DHANBAD): साहिबगंज में गंगा नदी से 100 घंटे बाद धनबाद के गोविंदपुर के ड्राइवर सरफुद्दीन का शव निकाला गया. गंगा नदी पर साहिबगंज मनिहारी के बीच गंगा पुल का निर्माण कर रही कंपनी के साइट घाट पर हुए जहाज हादसे के पांचवे दिन बचाव दल ने दो और हाईवा को गंगा नदी से बाहर निकाला. अब तक 6 हाईवा निकाले जा चुके हैं. अभी तलाश जारी है.
कंपनी मृतक के परिजनों को देगी सहायता राशि
वहीं इस हादसे में हाईवा के लापता ड्राइवर धनबाद के गोविंदपुर निवासी सरफुद्दीन का शव बाहर निकाला गया है. मंगलवार की दोपहर करीब 2:00 बजे कोलकाता से आई गोताखोरों की टीम ने छठे हाईवा को निकाला. इसी हाईवा में सरफुद्दीन के होने की आशंका थी. हाईवा के ऊपर होते ही गंगा के पानी में सरफुद्दीन का शव बहने लगा, जिस समय शव निकाला गया, उस समय सरफुद्दीन के परिवार के लोग मौजूद थे. देखते ही कोहराम मच गया. सरफुद्दीन की मिट्टी मंजिल गोविंदपुर में आज की जाएगी. इधर, कंपनी के अधिकारियों के साथ मृतक के परिवार वालों की बातचीत हुई है. कंपनी ने भरोसा दिया है कि मृतक के परिजनों के बैंक खाते में 20 से 25 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. फिलहाल अंत्येष्टि के लिए एक लाख दिए गए हैं. सरफुद्दीन 2 सालों से कंपनी में काम कर रहा था.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+