धनबाद (DHANBAD): शहर की सड़कें क्लीन करने के लिए बुधवार को नगर आयुक्त खुद सड़क पर उतरे. दूसरे फेज में आज पॉलिटेक्निक रोड से लेकर कार्मेल स्कूल तक की सड़कों को साफ किया गया. वहां से अतिक्रमण हटाए गए ताकि लोगों को सुचारू और सुगम यातायात सुविधा मिले. नगर आयुक्त ने आज साफ किया कि शहर में बेतहाशा दुकाने लगाई जा रही है और इन दुकानों में अवैध काम किए जाते है. अवैध काम का अभिप्राय उनका दारू और गांजा बेचने से था. उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन की दुकानों की अलग ही कहानी है. वहां होटल खोल लिए गए थे.
वेंडिंग का यह मतलब होता है मूवमेंट की दुकाने
वेंडिंग का यह मतलब नहीं होता है कि स्थाई दुकानें लगा ली जाए, वेंडिंग का मतलब होता है कि दुकानों का मूवमेंट होता रहे. यानि दुकाने लगाकर फिर हटा ली जाए लेकिन यहां तो सड़कों के किनारे स्थाई निर्माण कर लिया गया है. सड़क पर लड़कियों का स्कूल है, घनी आबादी है ,पहले 4 दुकानें थी, अभी 40 दुकानें हो गई है. स्थाई कंस्ट्रक्शन भी कर लिया गया है. निगम लगातार अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराएगा,अब यह अभियान नहीं रुकेगा. मंगलवार को पहले फेज में रणधीर वर्मा चौक से पुलिस लाइन तक अतिक्रमण हटाया गया था.
अतिक्रमण हटने के बाद सड़कें चौड़ी हो जाती
अतिक्रमण हटने के बाद सड़कें चौड़ी दिख रही है. सड़क सुरक्षा सप्ताह में भी लगातार यह बात उठती रही है कि सड़क का दुकान लगाकर अतिक्रमण कर दिया जाता है और जो जगह बचती है, वहां पर वाहन खड़े कर दिए जाते है. ऐसे में पैदल चलना तक कठिन हो जाता है. दुर्घटनाएं भी अधिक होती है.इधर , मंगलवार से धनबाद नगर निगम रेस हुआ है. सड़क के किनारे जो लगती है, उनमें मादक पदार्थ से लेकर देसी विदेशी शराब भी बेची जाती है. नगर आयुक्त ने आज खुद इस बात की पुष्टि की और कहा कि धनबाद में अब यह सब नहीं चलेगा. निगम लगातार अभियान चलाएगा, बरहाल यह बात तो बिल्कुल सच है कि शहर की सड़कें रात में चौड़ी दिखने लगती है और जैसे जैसे दिन बढ़ता है ,सड़कें अतिक्रमण की वजह से संकरी होती जाती है, इसका खामियाजा भुगत ते हैं वाहन चालक और पैदल यात्री.
4+